इस क्राइम ड्रामा फ्रेंचाइस के दूसरे भाग में रानी मुखर्जी वापस आ रही हैं। गोपी पुथ्रन इस फ़िल्म का निर्देशन कर रहे हैं।
मर्दानी रानी फिर एक बार तैयार, मर्दानी २ का फर्स्ट लुक जारी
मुम्बई - 30 Apr 2019 12:36 IST
Updated : 08 May 2019 19:06 IST
Shriram Iyengar
पिछले वर्ष हिचकी फ़िल्म में टौरेट सिंड्रोम के साथ जी रही एक महत्वकांशी शिक्षिका के रूप में रानी मुखर्जी ने काफ़ी प्रशंसा हासिल की थी। अब इस वर्ष रानी कर्त्यव कठोर महिला के रूप में फिर एक बार नज़र आ रही हैं। सिक़्वल फ़िल्म मर्दानी २ का फर्स्ट लुक जारी किया गया है, जिसमे रानी गंभीर लुक में नज़र आ रही हैं।
खाकी वर्दी और बेरेट टोपी में शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में रानी एक कठोर पुलिस अफसर की भूमिका में दिख रही हैं। प्रदीप सरकार द्वारा निर्देशित मर्दानी (२०१४) की यह सिक़्वल फ़िल्म है।
#RaniMukerji dons the cop uniform in #Mardaani2 | @Mardaani2 pic.twitter.com/3DolnsxVSl
— Yash Raj Films (@yrf) April 30, 2019
इस सिक़्वल फ़िल्म का निर्देशन गोपी पुथ्रन कर रहे हैं, जो के पहली फ़िल्म मर्दानी के स्क्रीन रायटर थे। यह फ़िल्म उनकी निर्देशकीय पहल है।
खबरों की माने तो ऐसी चर्चा है के अभिनेता चंकी पांडे के बेटे अहान पांडे इस फ़िल्म में रानी मुखर्जी के विरुद्ध खलनायक की भूमिका में नज़र आएंगे। पर स्टुडिओ या निर्माताओं द्वारा इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।
फ़िल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा के यशराज बैनर तले किया जा रहा है।
Related topics