इस नए पोस्टर लुक में सलमान ख़ाँ जहाज के कप्तान की वेशभूषा में नज़र आते हैं, वहीं दूसरी ओर कटरीना कैफ भारतीय वेशभूषा में दिख रही हैं।
सलमान, कटरीना चले हैं समुंदरी सफर पर, भारत का एक और पोस्टर जारी
मुम्बई - 18 Apr 2019 11:53 IST
Updated : 01 May 2019 2:12 IST
Sonal Pandya
बुधवार १७ अप्रैल को जारी किये गए भारत के पोस्टर में सलमान ख़ाँ १९७० के दशक में खदान में काम कर रहे कर्मचारी के रूप में नज़र आये थे। गुरुवार १८ अप्रैल को जारी किये गए पोस्टर लुक में वे १९८० के दशक में समुंदर की खुली हवाओं में नज़र आ रहे हैं।
अली अब्बास ज़फर द्वारा निर्देशित इस पीरियड फ़िल्म में सलमान ख़ाँ और कटरीना कैफ के किरदार भारतीय इतिहास के हर दशक में अलग रूप में नज़र आते हैं।
सलमान ख़ाँ ने ट्विटर पर पोस्टर को साँझा करते हुए लिखा हैं, 'मेरी मिट्टी। मेरा देश।'
Meri Mitti. Mera Desh!🙏🏼#BharatKoSalaam @Bharat_TheFilm @aliabbaszafar @atulreellife @itsBhushanKumar #KatrinaKaif #Tabu @bindasbhidu @DishPatani @WhoSunilGrover @sonalikulkarni @norafatehi @iaasifsheikh @nikhilnamit @reellifeprodn @SKFilmsOfficial @TSeries pic.twitter.com/Q2Wrain1UO
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 18, 2019
सलमान ने भारतीय जल सेना की वेशभूषा परिधान की है। उनके कैप पर 'ईगल मरीन' लिखा हुआ है। कटरीना कैफ पोस्टर की बायीं तरफ भारतीय वेशभूषा में दिखती हैं। पोस्टर की दाई ओर कार्गो शिप भी दिखती है।
सलमान ख़ाँ और कटरीना कैफ के आलावा इस फ़िल्म में तब्बू, जैकी श्रॉफ, दिशा पटनी, सुनील ग्रोवर, सोनाली कुलकर्णी, नोरा फ़तेहि और आसिफ शेख अहम भूमिका निभा रहे हैं।
टी-सीरीज़, सलमान ख़ाँ फ़िल्म्स और रील लाइफ प्रॉडक्शन द्वारा निर्मित भारत ईद के मौके पर ५ जून को प्रदर्शित हो रही है।
Related topics
Poster review