{ Page-Title / Story-Title }

News Hindi

सलमान, कटरीना चले हैं समुंदरी सफर पर, भारत का एक और पोस्टर जारी

Read in: English | Marathi


इस नए पोस्टर लुक में सलमान ख़ाँ जहाज के कप्तान की वेशभूषा में नज़र आते हैं, वहीं दूसरी ओर कटरीना कैफ भारतीय वेशभूषा में दिख रही हैं।

Sonal Pandya

बुधवार १७ अप्रैल को जारी किये गए भारत के पोस्टर में सलमान ख़ाँ १९७० के दशक में खदान में काम कर रहे कर्मचारी के रूप में नज़र आये थे। गुरुवार १८ अप्रैल को जारी किये गए पोस्टर लुक में वे १९८० के दशक में समुंदर की खुली हवाओं में नज़र आ रहे हैं।

अली अब्बास ज़फर द्वारा निर्देशित इस पीरियड फ़िल्म में सलमान ख़ाँ और कटरीना कैफ के किरदार भारतीय इतिहास के हर दशक में अलग रूप में नज़र आते हैं।

सलमान ख़ाँ ने ट्विटर पर पोस्टर को साँझा करते हुए लिखा हैं, 'मेरी मिट्टी। मेरा देश।' 

सलमान ने भारतीय जल सेना की वेशभूषा परिधान की है। उनके कैप पर 'ईगल मरीन' लिखा हुआ है। कटरीना कैफ पोस्टर की बायीं तरफ भारतीय वेशभूषा में दिखती हैं। पोस्टर की दाई ओर कार्गो शिप भी दिखती है।

सलमान ख़ाँ और कटरीना कैफ के आलावा इस फ़िल्म में तब्बू, जैकी श्रॉफ, दिशा पटनी, सुनील ग्रोवर, सोनाली कुलकर्णी, नोरा फ़तेहि और आसिफ शेख अहम भूमिका निभा रहे हैं।

टी-सीरीज़, सलमान ख़ाँ फ़िल्म्स और रील लाइफ प्रॉडक्शन द्वारा निर्मित भारत ईद के मौके पर ५ जून को प्रदर्शित हो रही है।

Related topics

Poster review