News Hindi

भारत के नए पोस्टर में सलमान ख़ाँ, कटरीना कैफ १९७० के दशक में आ रहे हैं नज़र

इससे पूर्व जारी किये गए पोस्टर में दिशा पटनी की झलक देखने मिली थी और अब नए पोस्टर में कटरीना कैफ 'मैडम सर' बन कर नज़र आ रही हैं।

भारत के पोस्टर द्वारा हम समय के साथ और पीछे जा रहे हैं। फ़िल्म के नए पोस्टर में १९७० के समय को दर्शाया गया है, जहाँ सलमान ख़ाँ एक खदान में काम करनेवाले गुस्सैल कर्मचारी बने हैं तथा कटरीना कैफ 'मैडम सर' के रूप में सामने आई हैं।

सलमान ख़ाँ ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर इस पोस्टर को जारी किया है।

पोस्टर में फ़िल्म के दो अलग बातों को उजागर किया है। सलमान ख़ाँ खदान में काम करनेवाले कर्मचारी के रूप में नज़र आ रहे हैं, जिसे देख कर १९७९ की हिट फ़िल्म काला पत्थर के अमिताभ बच्चन की याद आती है।

कटरीना कैफ की झलक इस पोस्टर में दिखती है, जो शायद फ़िल्म में सलमान ख़ाँ के किरदार की प्रेमिका बनी हैं। अपने पोस्ट में सलमान ख़ाँ ने उन्हें 'मैडम सर' कह कर संबोधा है। इससे ये अनुमान लगाया जा सकता है के कैफ वरिष्ठ इंजीनियर की भूमिका निभा रही हैं। उनकी वेशभूषा इस बात की पुष्टि देती है।

अली अब्बास ज़फर द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म कोरियन फ़िल्म ऍन ओड टू माय फादर (२०१४) की अधिकृत रीमेक है। फ़िल्म ५ जून को प्रदर्शित हो रही है।